"प्रधानमंत्री जन-धन योजना"
"Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana"
"Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana"
नमस्कार भाइयों बहनों,
क्या आपको याद है देश के सबसे चहेते प्रधानमंत्री स्व. श्री. राजीव गांधीजी ने कहा था की सरकार के भेजे हुए एक रुपए में से केवल 16 पैसे आम आदमी तक पहुंचते हैं. इसमें सबसे बड़ा रोना यह था की कुछ बरसैंसे आम आदमी और बैंकों का कोई लेना देना ही नहीं था. ना बैंक आम आदमी तक पहुंच पा रहे थे, और नाही आम आदमी बैंकों तक पहुंच पा रहा था. जो भी ऊपरसे आता था उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो जाता था. और गरीब गरीब ही रहता था ना तो सरकार उस तक पहुंच पा रही थी और नाही वह सरकार तक पहुंच पा रहा था.
किंतु सवाल यह है
की क्या ईसका कोई हल नहीं ?
क्या हम कोशिश भी नहीं कर सकते ?
की क्या ईसका कोई हल नहीं ?
क्या हम कोशिश भी नहीं कर सकते ?
भाइयों बहनों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा की है जिसके बाद इस योजना पर 28 अगस्त 2014 से काम शुरु किया गया जिसके तहत अब तक लगभग 15 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. जी हां दोस्तो प्रधानमंत्री जन धन योजना आम आदमी को सरकार तक और सरकार को आम आदमी तक कनेक्ट करने का एक छोटा सा प्रयास है जो कि काफी हद तक सफल होता भी दिखाई दे रहा है .
प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीब जनता को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही है जिसमें जिस भी देशवासी का एक भी बैंक अकाउंट नहीं है उनसे इस योजना के तहत अकाउंट खोलने की अपील की गई है इसके अलावा अगर कोई भारतीय नागरिक अपने पहले से बने अकाउंट को प्रधानमंत्री जन धन योजना में शामिल करना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है उसे वह सभी सुविधाएं मिलेगी जो इस योजना के तहत दी जा रही है.
तो आईये दोस्तो जाननेकी कोशीश करते है की आखीर क्या है यह प्रधानमंत्री जन धन योजना ?..
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत निम्न सुविधाएं दी जाएगी जो मूल रुप से गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
1. लोन सुविधा : गरीबों को आपत्ति के समय पैसे के लिए साहूकार पर निर्भर होना पड़ता था जिस कारण साहूकार उनकी बेबसी का फायदा उठाकर उनसे मनचाहा ब्याज लेते थे और गरीब ऊस कर्ज से मुक्त नहीं हो पाता था लेकिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाताधारी छः महीने के अंतराल में 5000 तक की राशि ऋण के तौर पर सीधे बैंक से ले सकता है जिस के कारण गरीबों में आत्मनिर्भरता का भाव जागता है.
2. जिरो बैलेंस सुविधा : अन्य बचत खाते के लिए खाता धारक को कुछ न्यूनतम राशि बैंक खाते में जमा करना अनिवार्य होता है यह राशि खाताधारी की ही होती है, पर गरीब की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाते बिना किसी राशि के खुले जा रहे हैं जिन्हें जीरो बैलेंस सुविधा कहां जाता है.
3. जीवन बीमा सुविधा : प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता धारक को 30000 रु की न्यूनतम राशि का जीवन बीमा दिया जाएगा इसके साथ एक लाख का एक्सीडेंट बीमा भी दिया जाएगा.
4. रुपए कार्ड सुविधा : अन्य atm के समान कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाता धारी को रुपए कार्ड की सुविधा दी जा रही है यह रुपए कार्ड atm की तरह ही काम करता है रुपए कार्ड के जरिए खाता धारी किसी भी बैंक के atm मशीन से रुपए निकाल सकते हैं यह कार्डका 1 महीने में चार बार उपयोग किया जा सकता है इससे अधिक बार उपयोग करने पर कुछ रुपए चार्ज देना होगा.
5. मोबाइल सुविधा : अन्य खातों की तरह ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते की सभी जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिए प्राप्त की जा सकती है इसके लिए हमे कीसी android फोन की आवश्यकता नहीं है यह सुविधा सारण मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध है.
6. न्यूनतम आयु : प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 10 वर्ष से अधिक आयु के बालक बालिका द्वारा यह खाता खोला जा सकता है जिस की देखरेख उनके माता पिता कर सकते हैं.
7. खाता प्रकार बदलना : अगर किसी का पहले से कोई भी बैंक में खाता है तो वह अपने खाते को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत ट्रांसफर करवा सकता है जिसे वह प्रधानमंत्री जन धन योजना के सारे लाभ उठा सकता है.
8. छोटा अकाउंट या छोटा खाता : किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए एक उचित परिचय पत्र अनिवार्य होता है लेकिन अगर किसी के पास यह नहीं है तो वह प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता खोल सकता है जिसमें कोई भी गजेटेड ऑफिसर द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र बैंक में जमा करवाकर खाता खोला जा सकता है, और इसके अकाउंट को गिनती में कहता रखा जाता है और इसे छोटा अकाउंट कहा जाता है जिसे 1 वर्ष की अवधि तक सुचारू रखा जाएगा 1 वर्ष में खाता धारक को कोई उचित परिचय पत्र बैंक में जमा कराना होगा.
भाइयों बहनों, अब तक प्रधानमंत्री जन-धन योजना में सभी देशवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है करोड़ों की तादाद में अकाउंट खोले जा चुके हैं डिमोनेटाइजेशन या नोटबंदी के बीच जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए खातो की वजह से करोडो गरीब परिवारों को किसी तरह का नुकसान झेलना नहीं पढ़ाया या यह कह सकते हैं कि उनको जन-धन खातों की वजह से अपने पैसे जमा करनेमे आसानी हुई.
प्रधानमंत्री जन धन योजना केंद्र सरकार का बड़ा और अहम फैसला है जो की देश के निव को मजबूत बनाएगा यह गरीबों में उत्साह को जगाने तथा भविष्य के लिए उन्हें सजग बनाने में अहम साबित होगा. कहां जा रहा है की सब्सिडी का धन भी ईसी अकाउंट में जमा किया जाएगा. दोस्तो देखा जाएं तो यह "प्रधानमंत्री जन-धन योजना" देश की आर्थीक प्रगतीमे मील का पत्थर साबित होने जा रहीं है. तो चलो हम सभी मीलजुलकर देश की प्रगतीमे अपना अपना योगदान दें.
भाइयों बहनों, गरीबों को सशक्त बनाने की सरकार की यह सिर्फ एक कोशिश है जिसमें सरकार साथ देना हमारा कर्तव्य बनता है.
माना की अंधेरा घना है, लेकीन दिपक जलाना कहां मना है!.....
धन्यवाद!...
जय हिंद!!...
भारत माता कि जय!!...
ऊपरोक्त जानकारी हिंदी पाठकों के ऊपलब्ध स्त्रोतोंसे संकलन करके संक्षेपमें ( कमसे कम शब्दोमें) प्रस्तुत की है.
My YouTube video explanation on
[PMJDY] PRADHANMANTRI JAN-DHAN YOJANA
doston maine apana blog shuru kiya hai kripaya apayani amulya rai comment ke rup me jarur de
ReplyDeleteमाना की अंधेरा घना है, लेकीन दियां जलाना कहा मना है!.
ReplyDeletePradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY), is the scheme which was inaugrated by the Current Prime Minister of India Narendra Modi on the eve of Independence, 15 August 2014. The scheme is for the people of age group 18 to 65 years. It is a Financial Inclusion scheme. PMJDY is to make the financial services accessible and affordable by the people as it consist of the bank accounts, remittances, credit, insurance and pensions.
ReplyDeleteGreat article bro keep doing good work Good news for jan dhan yojna account
ReplyDeleteHow to open PM jan dhan yojana account? “Mudrabhandar
ReplyDelete