abc

Friday, June 30, 2017

WHAT IS GST (IN HINDI) संक्षेप में ...


  आखीरकार लागू हो गया “GST” 



नमस्ते भाइयों, 
तो आखीरकार लागू हो गया  “GST”

पिछले कई दिनों से आपने एक शब्द बार बार सुना होगाऑफिस में, बसों में, ट्रेन में सफर करते वक्त यह शब्द बार-बार हमारे कानों पर गूंज रहा है वह शब्द है जीएसटी कोई कहता है टैक्स है, कोई कहता है रेवलुएशन है, कोई कहता है अच्छा है, कोई कहता है पता नही ईतने सारे टैक्स है एक और सही |

तो आइए आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि यह जीएसटी आखीर क्या हैआप कहेंगे जीएसटी  एक प्रकार का टैक्स है जैसे सर्विस टैक्स, इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स उसी तरह यह एक टैक्स है तो उसको लेकर इतना घमासान क्यों मचा हेतो दोस्तों जीएसटी बाकी टैक्स की तरह केवल एक साधारण टैक्स नहीं है यह अपने आप में एक रेवलुएशन है जिससे हमारे देशकी अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है|







 जीएसटी” के जरिए देश एक होने जा रहा है लेकिन कैसे ? आइए समझने की कोशिश करते हैं  

जीएसटी” का फुल फॉर्म है गुड्स एंड सर्विस टैक्स वस्तुएं एवं सेवाएं कर.

फिलहाल हमारे देश की कर प्रणाली में मुख्य दो प्रकार के टैक्स है डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स, डायरेक्ट टैक्स जो है वह हमारे इनकम टैक्स जुड़ा है जिसका जीएसटी से कोई लेना-देना नहीं है किंतु जो इनडायरेक्ट टैक्स है वह कन्वर्ट हो कर जीएसटी बनेगा. 






हमारे कर प्रणाली में तकरीबन 18 से 19 प्रकार के इनडायरेक्ट टैक्सेस मौजूद है जैसे 

सर्विस टैक्स, सेल्स टैक्स, वेट, लक्जरी  टैक्स, एक्साइज ड्यूटी, एंट्री टैक्स, मनोरंजन टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स, और उनमें से कुछ टैक्स सेंट्रल गवर्नमेंट को पे करना पड़ता  है तो कुछ टेक्स्ट स्टेट गवर्नमेंट को पे करना पड़ता है जोकि जीएसटी लागू होने के बाद अब नहीं पड़ेगा जीएसटी एक ही बार जमा करना है. 





जीएसटी लागू होने से क्या होगा इसके फलस्वरुप कौन सी चीजें सस्ती होंगी और कौन सी महंगी ?

तमाम अटकलोंके बिच सरकार द्वारा दर का स्लैब बनाया गया  और वह है 0% 5% 12% 18% 28% , आपको बता दें कि पेटरोल जन्य सेवाए एवं वस्तुओं को GST से दुर रखा गया है। तो आईये जानते है कौनसी सेवाए एवं वस्तुएं कौनसी स्लैब मे रखी गई है? 

0% GST Rates Items
गेहूं, चावल, दूसरे अनाज, आटा, मैदा, बेसन, चूड़ा, मूड़ी (मुरमुरे), खोई, ब्रेड, गुड़, दूध, दही, लस्सी, खुला पनीर, अंडे, मीट-मछली, शहद, ताजी फल-सब्जियां, प्रसाद, नमक, सेंधा/काला नमक, कुमकुम, बिंदी, सिंदूर, चूड़ियां, पान के पत्ते, गर्भनिरोधक, स्टांप पेपर, कोर्ट के कागजात, डाक विभाग के पोस्टकार्ड/लिफाफे, किताबें, स्लेट-पेंसिल, चॉक, समाचार पत्र-पत्रिकाएं, मैप, एटलस, ग्लोब, हैंडलूम, मिट्टी के बर्तन, खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार, बीज, बिना ब्रांड के ऑर्गेनिक खाद, सभी तरह के गर्भनिरोधक, ब्लड, सुनने की मशीन।

5% GST Rates Items
ब्रांडेड अनाज, ब्रांडेड आटा, ब्रांडेड शहद, चीनी, चाय, कॉफी, मिठाइयां, *खाद्य तेल,* स्किम्ड मिल्क पाउडर, बच्चों के मिल्क फूड, रस्क, पिज्जा ब्रेड, टोस्ट ब्रेड, पेस्ट्री मिक्स, प्रोसेस्ड/फ्रोजन फल-सब्जियां, पैकिंग वाला पनीर, ड्राई फिश, न्यूजप्रिंट, ब्रोशर, लीफलेट, राशन का केरोसिन, रसोई गैस, झाडू, क्रीम, *मसाले,* जूस, साबूदाना, जड़ी-बूटी, लौंग, दालचीनी, जायफल, जीवन रक्षक दवाएं, स्टेंट, ब्लड वैक्सीन, हेपेटाइटिस डायग्नोसिस किट, ड्रग फॉर्मूलेशन, क्रच, व्हीलचेयर, ट्रायसाइकिल, लाइफबोट, हैंडपंप और उसके पार्ट्स, सोलर वाटर हीटर, रिन्यूएबल एनर्जी डिवाइस, ईंट, मिट्टी के टाइल्स, साइकिल-रिक्शा के टायर, कोयला, लिग्नाइट, कोक, कोल गैस, सभी ओर (अयस्क) और कंसेंट्रेट, राशन का केरोसिन, रसोई गैस।

12% GST Rates Items
 नमकीन, भुजिया, *बटर ऑयल, घी*, मोबाइल फोन, ड्राई फ्रूट, फ्रूट और वेजिटेबल जूस, सोया मिल्क जूस और दूध युक्त ड्रिंक्स, प्रोसेस्ड/फ्रोजन मीट-मछली, अगरबत्ती, कैंडल, आयुर्वेदिक-यूनानी-सिद्धा-होम्यो दवाएं, गॉज, बैंडेज, प्लास्टर, ऑर्थोपेडिक उपकरण, टूथ पाउडर, सिलाई मशीन और इसकी सुई, बायो गैस, एक्सरसाइज बुक, क्राफ्ट पेपर, पेपर बॉक्स, बच्चों की ड्रॉइंग और कलर बुक, प्रिंटेड कार्ड, चश्मे का लेंस, पेंसिल शार्पनर, छुरी, कॉयर मैट्रेस, एलईडी लाइट, किचन और टॉयलेट के सेरेमिक आइटम, स्टील, तांबे और एल्यूमीनियम के बर्तन, इलेक्ट्रिक वाहन, साइकिल और पार्ट्स, खेल के सामान, खिलौने वाली साइकिल, कार और स्कूटर, आर्ट वर्क, मार्बल/ग्रेनाइट ब्लॉक, छाता, वाकिंग स्टिक, फ्लाईएश की ईंटें, कंघी, पेंसिल, क्रेयॉन।

18% GST Rates Items
हेयर ऑयल, साबुन, टूथपेस्ट, कॉर्न फ्लेक्स, पेस्ट्री, केक, जैम-जेली, आइसक्रीम, इंस्टैंट फूड, शुगर कन्फेक्शनरी, फूड मिक्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स कंसेंट्रेट, डायबेटिक फूड, निकोटिन गम, मिनरल वॉटर, हेयर ऑयल, साबुन, टूथपेस्ट, कॉयर मैट्रेस, कॉटन पिलो, रजिस्टर, अकाउंट बुक, नोटबुक, इरेजर, फाउंटेन पेन, नैपकिन, टिश्यू पेपर, टॉयलेट पेपर, कैमरा, स्पीकर, प्लास्टिक प्रोडक्ट, हेलमेट, कैन, पाइप, शीट, कीटनाशक, रिफ्रैक्टरी सीमेंट, बायोडीजल, प्लास्टिक के ट्यूब, पाइप और घरेलू सामान, सेरेमिक-पोर्सिलेन-चाइना से बनी घरेलू चीजें, कांच की बोतल-जार-बर्तन, स्टील के ट-बार-एंगल-ट्यूब-पाइप-नट-बोल्ट, एलपीजी स्टोव, इलेक्ट्रिक मोटर और जेनरेटर, ऑप्टिकल फाइबर, चश्मे का फ्रेम, गॉगल्स, विकलांगों की कार।

28% GST Rates Items 
कस्टर्ड पाउडर, इंस्टैंट कॉफी, चॉकलेट, परफ्यूम, शैंपू, ब्यूटी या मेकअप के सामान, डियोड्रेंट, हेयर डाइ/क्रीम, पाउडर, स्किन केयर प्रोडक्ट, सनस्क्रीन लोशन, मैनिक्योर/पैडीक्योर प्रोडक्ट, शेविंग क्रीम, रेजर, आफ्टरशेव, लिक्विड सोप, डिटरजेंट, एल्युमीनियम फ्वायल, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, डिश वाशर, इलेक्ट्रिक हीटर, इलेक्ट्रिक हॉट प्लेट, प्रिंटर, फोटो कॉपी और फैक्स मशीन, लेदर प्रोडक्ट, विग, घड़ियां, वीडियो गेम कंसोल, सीमेंट, पेंट-वार्निश, पुट्टी, प्लाई बोर्ड, मार्बल/ग्रेनाइट (ब्लॉक नहीं), प्लास्टर, माइका, स्टील पाइप, टाइल्स और सेरामिक्स प्रोडक्ट, प्लास्टिक की फ्लोर कवरिंग और बाथ फिटिंग्स, कार-बस-ट्रक के ट्यूब-टायर, लैंप, लाइट फिटिंग्स, एल्युमिनियम के डोर-विंडो फ्रेम, इनसुलेटेड वायर-केबल।


क्या फायदा होगा ?

इस विश्लेषण के बाद आप कहेंगे इससे देश को या आम जनता को क्या फायदा होगा ?

# एक देश एक टैक्स - दोस्तों जीएसटी पूरे देश के लिए एक टैक्स प्रणाली होगी पूरे देश में एक ही टैक्स लगेगा जिसकी बदौलत हर राज्य में एक वस्तू एक ही दाम में मिलेगी आज एक वस्तू दिल्ली में अलग कीमत में महाराष्ट्र में अलग कीमत में गुजरात में अलग कीमत में तो कर्नाटक में अलग कीमत में मिलती है लेकीन जीएसटी के लागू होने से एक ही वस्तु या एक ही सेवा हर राज्य में एक ही दाम में मिलेगी







# नो टेक्स्ट ऑन टैक्स - अगला फायदा यह होगा दोस्तों कई चीजें वस्तुए सेवाएं इस तरह की है जिन पर उपभोक्ता तक पहुंचने से पहले कई तरह के टैक्स लगते आ रहें थे वह चीजें वस्तुएं जिन जिन प्रोसेस से गुजरती थी वहां पर जो जो टैक्स लाइबल होता था वह पे करना पड़ता था और सभी तरह के टैक्स पे करते करते उसका दाम से 10 गुना बढ़ जाता था जीएसटी के लगने से जो टैक्स पर टैक्स लगता था वह बंद हो जाएगा जाहिर है वस्तुओं की कीमतें कुछ हद तक कम हो जाएंगी





# पेपर वर्क कम होगा भाग दौड़ कम होगी फिलहाल जितने प्रकार के टैक्स है उतनेही डिपार्टमेंट है उतनाही डॉक्यूमेंटेशन करना पडता है कुछ टैक्स एस ऑनलाइन भरने पढ़ते हैं कुछ टैक्स एडवांस पे करने पड़ते हैं कुछ टेक्स्ट पे करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं किंतू जीएसटी लागू होने से सारी भागदौड़ बंद हो जाएगी जीएसटी का ऑनलाइन पोर्टल बनने जा रहा है उस पर काम चालू है जैसे ही वह लागू हो जाएगा हम ऑनलाइन रजिस्टर करके एक ही बार में जो भी टैक्स का अमाउंट है वह जमा करके निश्चिंत हो सकते हैं






# सबसे महत्वपूर्ण हमारे समय और पैसो की बचत हो यानी यह केवल एक काम टैक्स नहीं है बल्कि अर्थव्यवस्था में रिवोल्यूशन है उम्मीद है हमारी अर्थव्यवस्था मजबुत होनेमे जीएसटी अहम भुमीका निभाएगा जाते जाते यह बतादुं दुनियाके 165 देशोंमें जीएसटी कई सालोंसे लागु हे कहीं 9 परसेंट तो कहीं 35 परसेंट यहां तक की पाकीस्तानमें भी यह लागु है जो है 18 परसेंट.
अतह अंत भला तो सब भला यही सोचकर हमें बदलाव का स्वीकार करना चाहीए 
जय हिंद!..

टिपण्णी: ऊपरोक्त जानकारी ऊपलब्ध स्त्रोतोंसे संकलन करके प्रस्तुत की हे.

No comments:

Post a Comment