“टैक्स सेव्हिंग” TAX SAVING”
नमस्कार
भाइयों बहनों, जैसे ही फरवरी खत्म होकर मार्च नजदीक आने लगता है, हर किसी को टैक्स की चिंता सताने
लगती है, हम दिन रात मेहनत करके एक एक रुपए जमा करते हैं ओव्हरटाइम,
वर्कलोड एवम टारगेट के पीछे माता फोड़ी करते हैं लेकीन किसी दिन टैक्स के रुप में
सरकार हमारे मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर लेती है. कभी कबार लगता है यह कैसी
जबरदस्ती है? दिन रात मेहनत हम करें ओव्हरटाइम हम करें,
ट्रेन बसों के धक्के हम खाए, बोस की झिकझिक हम सुनें और सरकार हमारी खून
पसीने की कमाई का बडासा हिस्सा हमसे छीन के ले जाती है. करें तो क्या करें?
क्या इसका कोई हल नहीं है? कैसे बचाए हम अपने खून पसीने की
कमाई को इनकम टैक्स की नजर से दोस्तों इसका हल भी है और आप अपने खून पसीने की कमाई
के बदले अच्छा सा रिटर्न्स भी पा सकते हैं और अपना भविष्य
सुखदाई बना सकते हैं यही नहीं बल्कि आपकी बचाई हुई रकम आपके बुढ़ापे की
लाठी बन सकती है आज मैं आपके लिए लाया हूं टैक्स सेविंग के 10 बेहतरीन
तरीके जिसे फॉलो करने से हमारे कमाए हुए रकम पर बहुत कम बल्कि ना के बराबर टैक्स
लगे.
पब्लिक
प्रोविडेंट फंड (PPF) सेक्शन 80C
के तहत इस में 1.5 लाख तक की राशि पर आयटी रिबेट मिलता है, इसमें सालाना
इन्वेस्टमेंट मिनिमम 500 रु और अधिकतम 1.5 लाख तक कर सकते हैं. इसका विड्रावल 6
साल के बाद से हो सकता है. यह उन व्यक्तियों के लिए सूटेबल है जो
रकम को इकट्ठा करना चाहते हो और रिटायरमेंट में उसका इस्तेमाल करना चाहते हो.
इसमें एन आर आई व्यक्ति इलीजिबल नहीं है इस फंड से टैक्स सेविंग और इन्वेस्टमेंट
दोनों एक साथ होते हैं.
इक्विटी
लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) यह एक म्यूचल फंड है. जो बाकी फंडस के मुकाबले सबसे ज्यादा रिटर्न्स देता है जिसका लॉक इन
पीरियड सिर्फ 3 साल है जो कि सबसे लोवेस्ट है, इस में इन्वेस्टर डिविडेंड के जरिए
लॉक इन पीरियड में भी रेगुलर इनकम पा सकते हैं इसमें sip के तहत मंथली इन्वेस्ट करके
मार्केट के चढ उतार एवं लम सम पैसे इनवेस्ट करने का बोझ कम हो सकता है पीपीएफ की
तरह यह भी टैक्स सेविंग और इन्वेस्टमेंट दोनों का काम करता है. किंतु सबसे ज्यादा रिटर्न्स
देता है.
फिक्स
डिपाजिट (BANK FD) यह
सेक्शन 80C के तहत
सबसे पुराना और बेहतरीन टैक्स सेविंग तरीका है, इसमें 5.5 से 7.5 परसेंट तक सालाना
ब्याज मिलता है. इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है, हर
बैंक का अपना अपना ब्याज दर होता है, इसमें सबसे ज्यादा 7.5 तक का सालाना रिटर्न्स
मिलता है.
सीनियर
सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) यह सीनियर सिटीजन के लिए है और
इसके प्रिंसिपल अमाउंट को सरकार गारंटी देती है इसमें सालाना 8:50 पर्सेंट ब्याज मिलता है, इसमें मैक्सिमम 15 लाख
जमा कर सकते हैं और रिटर्न्स पर टैक्स लागू है यह इन्वेस्टमेंट और टैक्स सेविंग
दोनों का काम करता है.
राजीव
गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम (RGESS ) इसके तहत सालाना 12L आय वाले व्यक्ति को टैक्स
बेनिफिट मिलता है, इसमें ज्यादा से ज्यादा 50 हजार इन्वेस्ट का प्रावधान है जो BSC100 या RGESS म्यूचल फंड द्वारा करना होता है, इस में इनवेस्ट की हुई फिफ्टी परसेंट रकम को 80Cके तहत बेनिफिट मिलता है, इसके रिटर्न्स मार्केट रिस्क पर आधारित होते हैं, यानी रिटर्न्स फिक्स नहीं होते हैं.
वोलंटरी
प्रोविडेंट फंड (VPF) इसमें employee / कर्मचारी को वोलंटरीली
इन्वेस्टमेंट करना होता है यह EPF से अलग है और इसमें कंपनी का कोई योगदान नहीं होता है इस में EPF की तरह रिटर्न्स मिलता है इसकी
मैच्योरिटी रकम टेक्स फ्री होती है, किंतु विद्रावन केवल रिटायरमेंट पर ही होता है
यह इन्वेस्टमेंट और टैक्स सेविंग दोनों का काम करता है.
न्यू पेंशन
स्कीम (NPS) यह सेक्शन 80C के तहत एक टॉप
सेविंग ऑप्शन है इसके फंड मैनेजमेंट चार्जिस बहुत कम यानी 0.0009 परसेंट है, यह लो
कॉस्ट टैक्स सेविंग ऑप्शन है इसमें 500 से लेकर 6000 तक
सालाना इनवेस्ट कर सकते हैं ईसमे मैक्सिमम लिमिट नहीं है, इस में इन्वेस्टर को इक्विटी
बांड और गिफ्ट का च्वाईस होता है, जिसके मैच्योरिटी पर टैक्स लागू है इसे खरीदने
से पहले इसका अभ्यास होना जरूरी है.
नेशनल
सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) यह सरकार द्वारा प्रमाणित है एवं पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किया जाता है, इस
में कम से कम 500 और 1000, 5000, 10000 के मल्टीप्लीकेशन में रकम जमा कर सकते हैं
यह 5 से 10 साल के लिए उपलब्ध है,
इसमें 5 साल के लिए 8:00% तो 10 साल के
लिए 8: 8 % सालाना रिटर्न मिलता है
इसमें इंटरेस्ट पर टैक्स लागू है किंतु हम 1.5 लाख तक के इंटरेस्ट को 80C के तहत क्लेम कर सकते हैं कोई भी भारतीय नागरिक
इसमें पैसे जमा कर सकता है.
यूनिट
लिंक्ड इन्वेस्टमेंट प्लान (ULIP) यह एक जाना माना टैक्स
सेविंग एवं इन्वेस्टमेंट का तरीका है, 2010 मे IRDA के निर्देशो
के बाद इसके मैनेजमेंट चार्जिस कम किए गए हैं, यह इस रिस्क कवर देता है, नए यूलिप
प्लान के चार्जेस बहुत कम है, 10 साल के प्लान पर अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं इसमें
किया गया इन्वेस्टमेंट मार्केट रिस्क पर आधारित होता है यानी इसके रिटर्न्स फिक्स
नहीं होते हैं.
बीमा (INSURANCE ) : यह सबसे अधिक कारगर एवं फायदेमंद इन्वेस्टमेंट का तरीका है,
देश में 24 इंश्योरेंस कंपनियां काम करती है, जिसमें 23 निजी कंपनियां है, और एक
सरकारी- भारतीय आयुर्विमा महामंडल यानी LIC है, LIC में जमा रकम को भारत सरकार की गारंटी है LIC
का जीवन आनंद सबसे बेहतर प्रोडक्ट है, आप के जरूरत के हिसाब से LIC
में एंडोमेंट एवं पेंशन तथा चाइल्ड प्लान अवेलेबल है LIC का देश के निर्माण में अनमोल योगदान है, यह सबसे ज्यादा रिलायबल ऑप्शन है,
इसमें 10,15 या 20 साल के प्लान पर बेहतर
रिटर्न मिलते हैं इसका मार्केट रिस्क से कोई लेना देना नहीं है एग्रीमेंट के वक्त
पर किया गया रिटर्न अमाउंट आपको हर हाल में मिलता ही है.
दोस्तों ऊपर
सुझाए गए हर एक विकल्प के बारेमे अलगसे बडे बडे लेखकों द्वारा लिखी बडी बडी किताबें एवं ग्रंथ बाजार मे ऊपलब्ध है. मैने यहा ऊन्हे
कम से कम शब्दोंमे रखा है. ऊपर दिए गए सभी विकल्पोंमेसे मार्केट की जोखिम को जांच-परखकर
एवं अपनी जरूरत को समझकर उचित विकल्प को चुना जा सकता है, और अपने खून पसीने की
कमाई को इनकम टैक्स से बचाया जा सकता हैं, इनवेस्ट करते वक्त इनवेस्टमेंट की मात्रा
पर्याप्त हो इसका ध्यान रखना जरूरी है, टैक्स बचाने के चक्कर में हमें बहुत ज्यादा
जोखिम उठानी नहीं चाहिए तथा हमारी जरूरतोंको हमें उचित क्रम देना जरुरी है सही क्रमके
अनुसार रकम इन्वेस्ट करना बेहतर माना जाता है. किसी के बहकावे में आकर गलत प्लान
सिलेक्ट करना हमारे फाइनेंसियल प्लानिंग को तहस-नहस कर सकता है एवं हमें
भविष्य में पछताना पड सकता है, इनवेस्ट करते वक्त मार्केट की जोखिम एवं अपनी
जरुरतों के हिसाब से सही प्रोडक्ट सही मात्रामे सिलेक्ट करना जरूरी है जिससे हमें
भविष्य में पछताना न पड़े. सभी पर्यायोंको पूरी तरह छानबीन करने के बाद एवं ऑफर के
डॉक्यूमेंट ठीक तरह से पढ़ने के बाद खरीदनेमे समजदारी है!..
टिपण्णी: ऊपरोक्त जानकारी ऊपलब्ध स्त्रोतोंसे संकलन करके प्रस्तुत की हे.
धन्यवाद!..
जय हिंद!!...
भारत माता कि जय!!...
My Video on GST in Hindi
My Video on GST in Marathi
Video on CIBIL in Hindi
Video on BUDGET in Hindi
Video on how to use BHIM in Hindi
Video on how to use BHIM in Marathi
Video on how to use PAYTM in Marathi
Video on how to use PAYTM in Hindi
doston maine apana blog shuru kiya hai kripaya apayani amulya rai comment ke rup me jarur de.
ReplyDelete